REET Exam 2022: रीट लेवल 2 के लिए ‘सामाजिक विज्ञान’ के इन प्रश्नों से करें परीक्षा की तैयारी

SST Practice Question For REET Level 2: राजस्थान राज्य में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए REET Exam 2022 पास करने का सुनहरा मौका है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित कराने वाली REET परीक्षा जो कि एक पात्रता परीक्षा है, जिसमें पास उम्मीदवार प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इस बार REET परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो पारियों में कराया जाएगा।

अगर आप भी अपने राज्य में शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट परीक्षा 2022 में हिस्सा लेने वाले हैं तो हम आपके लिए अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करते आ रहे हैं। इस लेख में आज हम लेवल 2 के लिए सामाजिक विज्ञान के पूछे जाने वाले सवाल लेकर आए हैं।

इस चैप्टर से हर बार रीट परीक्षा में 1 से 2 प्रशन पूछे जाते हैं। बता दें कि सभी छात्र REET Exam 2022 से पहले इन प्रश्नों का अध्यन ध्यानपूर्वक करें और ऐसे ही नई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे धन्यबाद।

REET Level 2 SST Most Important Questions

Q. निम्नलिखित में से वैदिक साहित्य का सही क्रम कौन-सा है?

  • (a) वैदिक संहिताएं, ब्राह्मण, आरण्यक, उपनिषद
  • (b) वैदिक संहिताएं, उपनिषद, आरण्यक, ब्राह्मण
  • (c) वैदिक संहिताएं, आरण्यक, ब्राह्मण, उपनिषद
  • (d) वैदिक संहिताएं, वेदांग, आरण्यक, स्मृतियां

Ans:- (a)

Q. वैदिक नदी अस्किनी की पहचान निम्नांकित नदियों में से किस एक के साथ की जाती है?

  • (a) झेलम
  • (b) रावी
  • (c) चेनाब
  • (d) ब्यास

Ans:- ©

Q. प्राचीन भारत में ‘निशाका’ जाने जाते थे?

  • (a) स्वर्ण आभूषण
  • (b) गायें
  • (c) तांबे
  • (d) चांदी के सिक्के

Ans:- (a)

Q. निम्नलिखित में से किसने आर्यों के आदि देश के बारे में लिखा था ?

  • (a)एनी बेसेंट 
  • (b)  शंकराचार्य
  • (c) विवेकानंद
  • (d) बाल गंगाधर तिलक

Ans:- (d)

Q. पूर्व- वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुखतः था?

  • (a) भक्ति
  • (b) मूर्ति पूजा और यज्ञ
  • (c) प्रकृति पूजा और यज्ञ
  • (d) प्रकृति पूजा और भक्ति

Ans:- ©

Q. बुद्ध के जीवन की की किस घटना को ‘महाभिनिष्क्रमण’ के रूप में जाना जाता है?

  • (a) उनका महापरिनिर्वाण
  • (b) उनका जन्म
  • (c) उनका गृहत्याग
  • (d) उनका प्रबोधन

Ans:- ©

Q. किस शासक के काल में चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन कश्मीर में हुआ था?

  • (a) कालाशोक 
  • (b) अशोक
  • (c) कनिष्क
  • (d) अजातशत्रु

Ans:- ©

Q. ‘त्रिपिटक’ क्या है?

  • (a) गांधीजी के तीन बंदर
  • (b) ब्रह्मा, विष्णु, महेश
  • (c) महावीर के उपदेशों का संग्रह 
  • (d) बुद्ध के उपदेशों का संग्रह

Ans:- (d)

Q. प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया ?

  • (a) गंगा
  • (b)  कावेरी
  • (c) ब्रह्मपुत्र
  • (d) पुरुष्णी

Ans:- (d)

Q. निम्न में से किस नदी को ऋग्वेद में ‘मातेतमा’ ‘देवीतमा’ एवं ‘नदीतमा’ संबोधित किया गया है ?

  • (a) सिंधु
  • (b) सरस्वती
  • (c) वितस्ता
  • (d) यमुना

Ans:- (b)

REET Practice Sets in Hindi 2022

REET Exam 2022 से संबंधित सभी New Updates and Notes प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें और हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त भी REET Exam 2022 में अच्छी रैंक हासिल करें तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्त के साथ ज़रूर शेयर करें।

Leave a Comment