REET Level 2 History MCQ Test: राजस्थान राज्य में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए REET Exam 2022 पास करने का सुनहरा मौका है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित कराने वाली REET परीक्षा जो कि एक पात्रता परीक्षा है, जिसमें पास उम्मीदवार प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रिया में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इस बार REET परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो पारियों में कराया जाएगा।
अगर आप भी अपने राज्य में शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट परीक्षा 2022 में हिस्सा लेने वाले हैं तो हम आपके लिए अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करते आ रहे हैं। इस लेख में आज हम लेवल 2 के लिए सामाजिक विज्ञान के तहत इतिहास के रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल लेकर आए हैं।
इस चैप्टर से हर बार रीट परीक्षा में 1 से 2 प्रशन पूछे जाते हैं। बता दें कि सभी छात्र REET Exam 2022 से पहले इन प्रश्नों का को ध्यानपूर्वक करें और ऐसे ही नई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे धन्यबाद।
History Multiple Choice Questions For REET Level 2
Q. बक्सर के युद्ध में अवध का एक नवाब भी पराजित हुआ था वह था?
- (a) अमीरूउद्दौला
- (b) शुजाउद्दौला
- (c) अमीनउद्दौला
- (d) वसीउद्दौला
Ans:- (b)
Q. निम्नलिखित में से राजस्थन के किस दुर्ग को ‘चिड़ियाटूंक’ नाम से भी जाना जाता है?
- (a) रणथम्भौर का दुर्ग
- (b) मेहरानगढ़ दुर्ग
- (c) कुंभलगढ़ दुर्ग
- (d) सोनार किला
Ans:- (b)
Q. अलाउद्दीन खिलजी ने सिवाना के किले को जीतकर उनका नाम क्या रखा ।
- (a) सुल्तानपुर
- (b) खैराबाद
- (c) फिरोजाबाद
- (d) खिजाबाद
Ans:- (b)
Q. बम्बई दहेज में किसे मिला था ?
- (a) ब्रिटिश सम्राट चार्ल्स – II को
- (b) कालीकट के शासक जमोरिन को
- (c) इंग्लैण्ड की महारानी एलिजाबोथ को
- (d) लार्ड माउण्टबेटन को
Ans:- (a)
Q. अवध के अंग्रेजी राज्य में विलय के समय वहां का नवाब था?
- (a) सिराजुद्दौला
- (b) शुजाउद्दौला
- (c) सफदरजंग
- (d) वाजिद अली शाह
Ans:- (d)
Q. ‘जैन विजय स्तंभ’ कहाँ पर स्थित है?
- (a) चित्तौड़गढ़
- (b) उदयपुर
- (c) रणकपुर
- (d) माउण्ट आबू
Ans:- (a)
Q. निम्नलिखित भारतीय शासकों में कौन सर्वप्रथम सहायक संधि में सम्मिलित हुआ ?
- (a) अवध का नवाब
- (b) मैसूर का राजा
- (c) बाजीराव II
- (d) निजाम अली
Ans:- (d)
Q. सैंधव सभ्यता का महान स्थानागार कहां से प्राप्त हुआ है ?
- (a) मोहनजोदड़ो
- (b) लोथल
- (c) हड़प्पा
- (d) कालीबंगा
Ans:- (a)
Q. हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्त्रोत है?
- (a) पकी मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
- (b) शिलालेख
- (c) पुरातात्विक खुदाई
- (d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (c)
Q. सिंधु घाटी के निवासियों की सभ्यता को जानन का मूल स्त्रोत है, वहां पाई गई।
- (a) मोहरें
- (b) बर्तन, जेवर, हथियार तथा औजार
- (c) मंदिर
- (d) लिपि
Ans:- (b)
REET Practice Sets in Hindi 2022
REET Exam 2022 से संबंधित सभी New Updates and Notes प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें और हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त भी REET Exam 2022 में अच्छी रैंक हासिल करें तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्त के साथ ज़रूर शेयर करें।